जिंदगी में कुछ पल जोड़ देगा एसएसडी, किंग्सटन तकनीक से दूर होगी समस्या

 


जिंदगी में कुछ पल जोड़ देगा एसएसडी, किंग्सटन तकनीक से दूर होगी समस्या


जिंदगी के इस भागदौड़ में परिवार के लिए वक्त ही कहां, कहने को डिजिटल हो गए है हम, लेकिन सिस्टम की स्लो स्पीड लाइफ के सुनहरे पल छीन रही है, आज हर कोई अपने स्लो सिस्टम से परेशान हैं। ऑन करने के बाद कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल काफी समय खराब कर देता है, गलती से बीच मे ही बंद हो गया तो रिबूट करने में ही 2 से 3 मिनट चले जाते है, लेकिन अब ये झंझट नहीं रहेगा। 


 

दरसल किंग्सटन टेक्नोलॉजी ने A2000 NVME  (SSD) प्रोडक्ट को विकसित किया है जो आपके इन्हीं समस्याओं को कुछ पल में ही दूर कर देता है। किंग्सटन टेक्नोलॉजी के विपणन निदेशक विशाल पारेख का कहना है कि पिछले डेढ़ दो सालों में भारत मे तेजी से डेटा का कंजप्शन 2,200MB/s तक की गति तक पहुंच सकता है और अधिक लाभ के लिए नई 3D NAND प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है। 

लोग बड़ी मात्रा में कंप्यूटर या लैपटॉप में डेटा सेव करने लगे है, जिससे कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड स्लो हो गई है। वे चाह कर भी न तो डाटा को डिलीट कर सकते हैं और ना ही स्लो स्पीड के साथ काम करना चाहते। ऐसे में उनके लिए SSD काफी फायदेमंद है। यह हार्ड डिस्क की तरह एक डिवाइस है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में बड़ी आसानी से फिट हो जाती है। 

इसकी मदद से स्पीड भी दो से ढाई सौ गुना तक तेज हो जाती है। इसका सीधा फायदा आप के काम पर पड़ता है। अभी तक जिस काम के लिए आपको 8 से 9 घंटे देने पड़ रहे थे वही काम 5 से 7 घंटे में हो जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि दिन में एक से आधा घंटा बचा लेंगे जो आप के परिवार का होगा। यही नहीं काम तेज होने से प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। 

या यूं कहें कि अब आपको पुराने कंप्यूटर या लैपटॉप से परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि यह डिवाइस लगाने के बाद वही पुराना कंप्यूटर हाई स्पीड कंप्यूटर में बदल जाएगा। सस्ते दरों पर भी होगा उपलब्ध हाई स्टोरेज SSD की मांग अभी तक बड़ी कंपनी या इंडस्ट्री को ही होती थी लेकिन पिछले कुछ समय में यह मांग तेजी से बदली है। 

देश मे जिस तेजी से नए स्टार्टअप खड़े हो रहे है। उसी गति से डेटा स्टोरेज की मांग भी बढ़ रही है। यदि आप की कंपनी में 100 कंप्यूटर है और वह स्लो हो गए है तो सभी को बदला नहीं जा सकता बल्कि इस विकल्प की मदद से सभी हाइ स्टोरेज में बदला जा सकता है जिससे न केवल स्पीड बढ़ेगी बल्कि काम भी तेज होगा।