उन्नाव पीड़िता के हाथ में मिला कट का निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
उन्नाव की पीड़िता के बाएं हाथ पर चाकू के कट का निशान पाया गया है। निशान एकदम ताजा था। ऐसा लग रहा है कि चाकू जैसे धारदार हथियार से उसके हाथ पर हमला किया गया है। यह खुलासा पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।
उसके शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार को ही तैयार हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने इसे यूपी पुलिस को सौंप दिया है। पीड़िता का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। सफदरजंग अस्पताल के इतिहास में यह शायद पहला केस है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक दिन में ही मिल गई।
सफदरजंग अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के एचओडी डॉ. एनके वाही की देखरेख में तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने रविवार को पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम किया था। शाम को रिपोर्ट तैयार हो गई थी।
उन्नाव पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हुकूम रविवार को सफदरजंग अस्पताल पहुंचा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर दोपहर में उन्नाव रवाना हो गया। पीड़िता की पहचान न हो, इसके लिए एसआई हुकुम को रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दी गई है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के हाथ में चाकू से कट मारने जैसा निशाना मिला है। ये पता नहीं लग पाया कि यह कट कैसे लगा। पीड़िता की मौत जलने से हुई है। फोरेंसिक भाषा में इसे थर्मल बर्न कहा जाता है।
पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था। उसके शरीर का कोई भी अंग या भाग सुरक्षित नहीं बचा था। उन्नाव पीड़िता को कहीं जहर आदि तो नहीं दिया गया, इसकी जांच के लिए उसका विसरा सुरक्षित रखा गया है। सफदरजंग अस्पताल प्रशासन और दिल्ली पुलिस ने यह विसरा भी एसआई हुकूम को सौंप दिया था। विसरा की जांच यूपी में ही होगी।