अग्निकांडः 43 में से 31 मृतकों की पहचान, बिहार सरकार भी देगी मुआवजा
रविवार देर रात तक न्यू अनाज मंडी अग्निकांड के 31 मृतकों की पहचान हो पाई। अग्निकांड के मृतकों में करीब 60 फीसदी कामगार बिहार के निवासी थे। इनमें समस्तीपुर, मधुबनी, सीतागढ़ी, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों से रोजगार के लिए दिल्ली आए थे।
सुबह के वक्त इस घटना का पता चलते ही रेजीडेंट कमिश्नर (स्थानिक आयुक्त) बिपिन कुमार लोकनायक अस्पताल पहुंच गए और शवों की शिनाख्त में सहयोग किया। शाम तक 43 में 28 मृतकों की पहचान हो गई थी, जिनमें सर्वाधिक 25 बिहार के रहने वाले थे।
मृतकों के परिजन अस्पतालों में अपने परिजनों की तलाश कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे बिपिन कुमार टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अग्निकांड में जख्मी हुए लोगों का हालचाल पूछने के बाद उनकी मदद की। मृतकों की पहचान के लिए पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों को भी अस्पताल में बुलाया।
हालांकि, अधिकतर मृतकों के परिजनों के बिहार में होने की वजह से सभी की शिनाख्त नहीं हो सकी। रेजीडेंट कमिश्नर ने बताया कि यदि किसी भी शव को ले जाने में परेशानी हो रही है तो वह पीड़ितों का सहयोग करेंगे।
देर रात तक इतने शवों की हुई पहचान
लोकनायक अस्पताल :
मौत निवासी
इमरान मुरादाबाद (यूपी)
साजिद (तोफीर) बिजनौर (यूपी)
मुर्सरफ अल बिजनौर (यूपी)
गुड्डू समस्तीपुर (बिहार)
मो. सदरे समस्तीपुर (बिहार)
मो. साजिद समस्तीपुर (बिहार)
मो. इकराम मुरादाबाद (यूपी)
अकबर समस्तीपुर (बिहार)
फैसल सहरसा (बिहार)
सजीम सहरसा (बिहार)
अफसार सहरसा (बिहार)
अफजल सहरसा (बिहार)
शाकिर मधुबनी, (बिहार)
एनुल सीतामड़ी (बिहार)
ग्यासुद्दीन सीतामड़ी (बिहार)
गनवा समस्तीपुर (बिहार)
दुलारे सीतामड़ी (बिहार)
अब्बास सीतामड़ी (बिहार)
राजू मुज्जफरपुर (बिहार)
नवीन कुमार बेगुसराय (बिहार)
मो. गुलाब सीतामड़ी (बिहार)
सनाउल्ला सीतामड़ी (बिहार)
मो. सजार सहरसा (बिहार)
जाहिद सहरमा (बिहार)
साजिद हरीपुर (बिहार)
जोजो हरीपुर (बिहार)
मुखिया समस्तीपुर (बिहार)
अय्यूब मुज्जफरपुर (बिहार)
(लोकनायक अस्पताल में कुल 34 में से 28 शवों की पहचान हुई।)
----
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज :
बबलू मुज्जफरपुर (बिहार)
महबूब समस्तीपुर (बिहार)
मो. असाबूल समस्तीपुर (बिहार)
(छह शव की पहचान नहीं हो पाई है, यहां कुल 9 शव हैं।)
बिहार सरकार भी देगी मुआवजा
बिहार सरकार की ओर से अपने प्रदेश से बाहर किसी भी हादसे में कामगार की मौत पर एक लाख रुपये का मुआवजा परिजनों को दिए जाने का प्रावधान है। गंभीर रूप से घायल हुए लेागों को 75, जबकि सामान्य घायलों के लिए 37 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। कुमार ने यह भी जानकारी दी कि सभी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।
सुबह के वक्त इस घटना का पता चलते ही रेजीडेंट कमिश्नर (स्थानिक आयुक्त) बिपिन कुमार लोकनायक अस्पताल पहुंच गए और शवों की शिनाख्त में सहयोग किया। शाम तक 43 में 28 मृतकों की पहचान हो गई थी, जिनमें सर्वाधिक 25 बिहार के रहने वाले थे।
मृतकों के परिजन अस्पतालों में अपने परिजनों की तलाश कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे बिपिन कुमार टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अग्निकांड में जख्मी हुए लोगों का हालचाल पूछने के बाद उनकी मदद की। मृतकों की पहचान के लिए पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों को भी अस्पताल में बुलाया।
हालांकि, अधिकतर मृतकों के परिजनों के बिहार में होने की वजह से सभी की शिनाख्त नहीं हो सकी। रेजीडेंट कमिश्नर ने बताया कि यदि किसी भी शव को ले जाने में परेशानी हो रही है तो वह पीड़ितों का सहयोग करेंगे।
देर रात तक इतने शवों की हुई पहचान
लोकनायक अस्पताल :
मौत निवासी
इमरान मुरादाबाद (यूपी)
साजिद (तोफीर) बिजनौर (यूपी)
मुर्सरफ अल बिजनौर (यूपी)
गुड्डू समस्तीपुर (बिहार)
मो. सदरे समस्तीपुर (बिहार)
मो. साजिद समस्तीपुर (बिहार)
मो. इकराम मुरादाबाद (यूपी)
अकबर समस्तीपुर (बिहार)
फैसल सहरसा (बिहार)
सजीम सहरसा (बिहार)
अफसार सहरसा (बिहार)
अफजल सहरसा (बिहार)
शाकिर मधुबनी, (बिहार)
एनुल सीतामड़ी (बिहार)
ग्यासुद्दीन सीतामड़ी (बिहार)
गनवा समस्तीपुर (बिहार)
दुलारे सीतामड़ी (बिहार)
अब्बास सीतामड़ी (बिहार)
राजू मुज्जफरपुर (बिहार)
नवीन कुमार बेगुसराय (बिहार)
मो. गुलाब सीतामड़ी (बिहार)
सनाउल्ला सीतामड़ी (बिहार)
मो. सजार सहरसा (बिहार)
जाहिद सहरमा (बिहार)
साजिद हरीपुर (बिहार)
जोजो हरीपुर (बिहार)
मुखिया समस्तीपुर (बिहार)
अय्यूब मुज्जफरपुर (बिहार)
(लोकनायक अस्पताल में कुल 34 में से 28 शवों की पहचान हुई।)
----
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज :
बबलू मुज्जफरपुर (बिहार)
महबूब समस्तीपुर (बिहार)
मो. असाबूल समस्तीपुर (बिहार)
(छह शव की पहचान नहीं हो पाई है, यहां कुल 9 शव हैं।)
बिहार सरकार भी देगी मुआवजा
बिहार सरकार की ओर से अपने प्रदेश से बाहर किसी भी हादसे में कामगार की मौत पर एक लाख रुपये का मुआवजा परिजनों को दिए जाने का प्रावधान है। गंभीर रूप से घायल हुए लेागों को 75, जबकि सामान्य घायलों के लिए 37 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। कुमार ने यह भी जानकारी दी कि सभी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी, सिर्फ 2,999 रु. में एडमिशन के लिए अभी कॉल करें - 011 40146084 या क्लिक करें
Register Now!